भिवंडी: करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद कुपोषण की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। कामतघर इलाके में कुपोषण के चलते 1 दिन के नवजात की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कामतघर के ताडाली रोड की रहने वाली अर्चना बोल्ली (25) ने कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन कुपोषित होने के कारण नवजात की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में तुरंत उसका इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान ही एक दिन के बच्चे ने दम तोड़ दिया।
भिवंडी में कुपोषण से 1 दिन के बच्चे की मौत
