Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स, आंकड़ों में कौन है किस पर भारी

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नै सुपर किंग्स से होगा। रात 8 बजे से यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम ने पांच में से सिर्फ एक मैच जीता है। वह दो अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था जिसने छह में से कोई मैच नहीं जीता है। वहीं चेन्नै ने 6 में से पांच मुकाबले जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है।

राजस्थान और चेन्नै के बीच आईपीएल में हुए अभी तक के मुकाबलों पर नजर डालें तो येलो आर्मी का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमें इस लीग में 20 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें से चेन्नै ने 13 और राजस्थान ने सात मुकाबले जीते हैं। वहीं जयपुर में हुए मुकाबलों की बात करें तो पांच में से राजस्थान ने तीन मैच जीते हैं और चेन्नै ने दो।

इस सीजन में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तब चेन्नै ने राजस्थान को 8 रन रन से हराया था। उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी। राजस्थान की टीम को अगर नॉक आउट की दौड़ में बने रहना है तो उसे जल्द ही जीत की लय हासिल करनी होगी। वहीं चेन्नै के लिए नॉक आउट अब करीब नजर आ रहा है। राजस्थान की मुश्किल उसके स्टार खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन है। बेन स्टोक्स के लिए यह सीजन बहुत खराब रहा है। उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए हैं और चार विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट भी बहुत खराब रहा है। उन्होंने 10.84 के औसत से रन दिए हैं। राहुल त्रिपाठी ने पुणे के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी लेकिन राजस्थान में मिडल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 80 रन बनाए हैं। जयदेव उनादकत भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। टीम काफी हद तक जोस बटलर की बल्लेबाजी पर निर्भर है। हालांकि स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में 73 रनों की पारी खेली थी लेकिन उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिए एक परेशानी की बात हो सकता है।

चेन्नै की बात करें तो उसके लिए सब कुछ ठीक-ठाक नजर आ रहा है। उसकी गेंदबाजी अच्छा कर रही है और बल्लेबाज रन बना रहे हैं। हालांकि अंबाती रायुडू की फॉर्म मिडल ऑर्डर में थोड़ी चिंता का विषय है लेकिन कुल मिलाकर धोनी की सेना राजस्थान के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है।

Spread the love