Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

26 अप्रैल तक जमा करना होगा जरूरी कागजात

मुंबई : शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत वंचित व गरीब समुदाय के लिए आरक्षित 25 फीसदी आरक्षण की पहली ऑनलाइन लॉटरी नवी मुंबई मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा 10 अप्रैल को जारी की जा चुकी है। इससे संबंधित सभी लॉटरी विजेताओं को उनके बताये मोबाईल फोन पर एसएमएस द्वारा संदेश भी भेजे जा चुके हैं। मनपा के शिक्षा विभाग का कहना है कि यदि जिन पालकों को अभी तक ऐसे एसएमएस संदेश नहीं मिले हैं, वे स्वयं ‘लॉग-इन’ ओपन करके अपने बच्चे के लिए इच्छित स्कूल में मिले प्रवेश को जांच लें। जिन बच्चों को प्रवेश मिल गया है, उनके पालकों से मनपा शिक्षा विभाग ने अपील किया है कि वे प्रवेश पत्र सहित व आवेदन में उल्लिखित सभी कागजातों की मूल प्रति तथा उनके दो छायांकित प्रतियों की जांच के लिए जल्द से जल्द वाशी सेक्टर 15/16 स्थित मनपा स्कूल क्रमांक 28 में जाएं।
कागजातों की यह जांच दिनांक 11 अप्रैल से 26 अप्रैल 2019 तक सुबह 11.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक जांच समिति द्वारा की जाने वाली है। नवी मुंबई मनपा के शिक्षणाधिकारी संदीप संगवे ने कहा है कि शिक्षा इस जांच समिति द्वारा पात्र पाए जाने के बाद ही बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।

Spread the love