Monday, November 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुलिसकर्मी पर डकैती का आरोप, मामला दर्ज

पालघर: मोखाडा पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी पर डकैती का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने एक शख्स को पुलिस स्टेशन में बुलाकर पहले उसे बुरी तरह पीटा और बाद में उसकी जेब से 8 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, मोखाडा के आनंदवली, बजरंग नगर निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मोखाडा पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिसकर्मी दुर्गेश ने राकेश शिवाजी आहिरे को जांच के लिए बुलाया और उसकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने आहिरे के कान पर थप्पड़ मारा, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया।

Spread the love