Saturday, July 5metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भिवंडी में पेपर लीक मामले में 5 गिरफ्तार

भिवंडी: एसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक करने के इस रैकेट में शामिल एक वकील एवं दो शिक्षक सहित 3 लोग अब भी फरार हैं। बता दें कि भिवंडी में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शिक्षक एसएससी एवं एचएससी के पेपर पिछले कई वर्षों से लीक कर रहा था। लेकिन, इसकी जानकारी 15 मार्च को एसएससी अंग्रेजी माध्यम का विज्ञान-1, 18 मार्च को विज्ञान-2 एवं 20 मार्च को समाजशास्त्र का पेपर लीक होने के बाद हुई। इसके बाद भिवंडी शहर पुलिस सहित नारपोली पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए। रैकेट में शामिल में ऐड. समीर फौजी, शिक्षक साजिद खर्बे एवं कोचिंग क्लास चलाने वाला असगर अली बारोड फरार है।

Spread the love