Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आदित्य ठाकरे की नासिक में प्रचंड सभा

नासिक : देश की रक्षा और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का दोबारा सत्ता में आना जरूरी है। इसके लिए महायुति के प्रत्याशी सांसद हेमंत गोडसे को विजयी बनाओ, यह आह्वान शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया।
शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशी सांसद हेमंत गोडसे के प्रचारार्थ सोमवार को सिडको के पवननगर में विशाल जनसभा आयोजित की गई थी। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि शिवसेना-भाजपा युति ने राज्य और केंद्र में सबसे अधिक विकास कार्य किया है। वचननामे के सभी काम पूरे किए हैं। सांसद गोडसे ने भी अपने कार्यकाल में नासिक में हवाई सेवा, रेल सेवा, औद्योगिक विकास का कार्य किया है। राज्यभर में महायुति मजबूत है और लोकसभा की सभी ४८ सीटें जीतेगी। आज देश में पाकिस्तान को सबक सिखानेवाली ५६ इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। देशद्रोहियों को सबक सिखाने और हिंदुस्थान की रक्षा के लिए दोबारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आना जरूरी है, ऐसा आदित्य ठाकरे ने कहा। इस मौके पर राज्यमंत्री गुलाबराव पाटील, ग्रामविकास राज्यमंत्री दादा भुसे, जिलाप्रमुख विजय करंजकर, दादा जाधव, विधायक सीमा हिरे सहित महायुति के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the love