मुंबई : लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर एनसीपी के पूर्व नगरसेवक हारून खान ने शिवसेना का दामन थाम लिया। हारून के शिवसेना में शामिल होने से उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से एनसीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हारुन की पत्नी ज्योति हारून खान विक्रोली से नगरसेविका हैं। उनकी पत्नी एनसीपी से जीती थीं।
शिवसेना में शामिल होने को बताया घरवापसी
शनिवार को हारून मातोश्री पहुंचे। हारून का स्वागत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किया। शिवसेना में शामिल होने पर हारून खान ने बताया कि शिवसेना में उनकी घर वापसी हुई है। अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए घर वापसी की है। मुझे मेरे मतदान क्षेत्र का विकास करना है, रुके काम को गति देना और इसमें शिवसेना मेरी मदद कर रही है।
उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से एनसीपी के उम्मीदवार संजय पाटील और हारून खान में एकदम से नहीं पटती। विक्रोली पार्क साइट में हारून खान का अपना गढ़ हैं। हारून के शिवसेना में शामिल होने का फायदा निश्चित ही इस क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मनोज कोटक को मिलेगा।