मुंबई : राज्य के कई हिस्सों में पारा ४० डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। सूरज के तेवर से जनता परेशान है लेकिन इस बढ़ी गर्मी ने सब्जियों के दाम भी चढ़ा दिए हैं। गर्मी के चलते थोक बाजार में सब्जियों की आवक ३० प्रतिशत कम हो गई है और डिमांड अधिक। नतीजतन मार्च की तुलना में सब्जियों के दाम में ३० से ४० रुपयों का इजाफा हुआ है।
बता दें कि पूर्वी और मध्य महाराष्ट्र में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है, ऐसे में हरी सब्जियों की फसल पर इसका काफी असर पड़ा है। आमतौर पर नई मुंबई स्थित एपीएमसी मार्वेâट में सब्जियों के ५६० से ५८० ट्रक आते हैं लेकिन विगत कुछ दिनों से लगभग ४४० से ४५० ट्रक माल ही आ रहा है। डिमांड बढ़ रही है लेकिन आवक घट रही है। मार्च में ६० रुपए प्रति किलो बिकनेवाला मटर अब ८० रुपए प्रति किलो बिक रहा है, मिर्ची ४० से ८० रुपए प्रति किलो, फूल गोभी २० से ४० रुपए प्रति किलो, टमाटर २० से ४० रुपए प्रति किलो, बैगन २० से ५० रुपए प्रति किलो, भिंडी ३० से ६० रुपए प्रति किलो और दूधी ४० से ६० रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। एपीएमसी मार्वेâट के सब्जी विभाग के रामदास पावले ने बताया कि गर्मी के कारण उत्पादन पर काफी असर पड़ा है। छोटे किसान लोकल मार्केट में ही व्यापार कर रहे है। थोक बाजार में आने तक का उनका खर्चा भी बच रहा है। ऐसे में आवक कम होने से सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है। दुकानदारों की मानें तो यदि तापमान और उबाल मारता है तो संकट और भी बढ़ सकता है। इससे एक बात तो साफ है कि आम आदमी को अपनी जेब और भी ढीली करनी पड़ सकती है।