Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

एक प्रेमी का गजब इश्क, प्रेमिका के बच्चे को ले भागा पुराना प्रेमी

ठाणे : रबाले पुलिस थाने में एक प्रेमी का गजब इश्क देखने को मिला है। गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पुरानी प्रेमिका को फिर पाने के लिए उसके साढ़े तीन साल के बेटे का अपहरण कर लिया लेकिन प्रेमिका तो मिली नहीं उल्टे वह जेल पहुंच गया। आगे की जांच रबाले पुलिस थाने द्वारा की जा रही है।
बता दें कि १८ अप्रैल के दिन आरोपी हेमंत सुभाष मोरे (३२) ने साढ़े तीन साल के रवींद्र शेलार का अपहरण उसके ही घर से कर लिया था। बच्चे के परिवार ने इसकी शिकायत रबाले पुलिस थाने में दर्ज की थी। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी एपीएमसी मार्केट के समीप आनेवाला है जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया। पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि बच्चे की मां और आरोपी शादी के पहले एक दूसरे से प्रेम करते थे। शादी के बाद भी आरोपी प्रेमिका से प्रेम करता था। आरोपी ने कई बार प्रेमिका से शादी करने की बात कहा था लेकिन प्रेमिका ने इनकार कर दी थी इसलिए आरोपी ने यह कदम उठाया।

Spread the love