Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शरद पवार के बयान का कांग्रेस ने किया विरोध

मुंबई : राकांपा प्रमुख शरद पवार के बयान का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि कांग्रेस को पूरे देश में अच्छी प्रतिक्रिया और समर्थन मिल रहा है। अगली सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे। बता दें कि शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर यूपीए को बहुमत के लिए जरूरी सीटें नहीं मिलीं, तो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बसपा प्रमुख मायावती और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए शीर्ष दावेदारों में रहेंगे। पवार ने राहुल का नाम सबसे आखिर में लिया था।

पवार ने अपनी टिप्पणी में यह भी उल्लेख किया था कि गांधी पहले कई मौकों पर स्वयं को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अलग कर चुके हैं। कांग्रेस के अलावा शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी पवार के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि पवार जिन नेताओं के नाम ले रहे हैं, वह देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

Spread the love