Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पश्चिम रेलवे और हार्बर लाइन पर आज रात मेजर ब्लॉक, लोकल ट्रेनें होंगी प्रभावित

मुंबई : पश्चिम रेलवे और हार्बर लाइन पर आज रात ब्लॉक होने वाले हैं। इस दौरान लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। वसई रोड और भाईंदर स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक और बांद्रा स्टेशन पर मेजर ब्लॉक लिया जा रहा है। बांद्रा स्टेशन पर मौजूदा एफओबी का गर्डर हटाया जाएगा। इसके लिए शनिवार की रात 11 बजे से रविवार की सुबह 5 बजे तक अप और डाउन फास्ट मेन लाइन और अप और डाउन हार्बर लाइन पर 6 घंटों तक ब्लॉक रहेगा। बांद्रा स्टेशन अप फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को सांताक्रुज और माहिम स्टेशनों के बीच अप धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान सीएसएमटी से अंधेरी की ओर जाने वाली सभी डाउन सेवाएं 22.12 बजे के बाद रद्द रहेंगी। बांद्रा/अंधेरी/ गोरेगांव से सीएसएमटी जाने वाली सभी अप सेवाएं 22.38 बजे बाद रद्द रहेंगी।
वसई-भाईंदर ब्लॉक: शनिवार और रविवार की मध्य रात 00.30 बजे से सुबह 04.00 बजे तक वसई रोड और भाईंदर स्टेशनों के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर साढ़े तीन घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान अप और डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Spread the love