Friday, March 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दुबई भेजने का झांसा देकर महिला को ओमान में बेचा

नालासोपारा: राजनगर इलाके में रहने वाली एक महिला को दो अंजान लोगों पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। दोनों ने महिला को दुबई भेजने का झांसा देकर ओमान में बेच दिया। फिलहाल, महिला के बेटे की शिकायत पर तुलिंज पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, अविनाश बजरंग लाल वर्मा डांस क्लास चलाता है। कुछ महीने पहले आरिफ व अश्मीर उसके घर आए और अविनाश की मां से पहचान बना ली। उन्होंने उससे दुबई में नौकरी दिलाने का वादा किया। कुछ दिन बाद अश्मीर ने उसका वीजा लगा दिया, लेकिन 13 नवंबर 2018 को उसे दुबई की बजाय ओमान भेज दिया। दोनों ने रुपये लेकर उसका ओमान में सौदा किया है।

Spread the love