Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मॉनसून पूर्व तैयारियां ‘परदेशी’ के लिए पहली चुनौती

मुंबई : मॉनसून से महज कुछ सप्ताह पहले देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका बीएमसी के कमिश्नर प्रवीण परदेशी की पहली चुनौती मॉनसून पूर्व तैयारियों को समय पर पूरा करने की है। नाला सफाई, रोड के अधूरे काम, पेड़ों की छंटनी, पुलों की मरम्मत, स्वास्थ्य व्यवस्था की पूर्ति समेत अनेक काम अगले कुछ सप्ताह में पूरे करने होंगे। बता दें कि बीएमसी 31 मई तक मॉनसून पूर्व काम पूरा करने का लक्ष्य रखती है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े परदेशी की क्षमता से हर कोई वाकिफ है। उनपर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इतना भरोसा है कि कई बार खुले तौर पर इसकी चर्चा करते हैं। परदेशी के सामने अब बतौर मुखिया मुंबई के हालात सुधारने की चुनौती है। एक नेता ने बताया कि फडणवीस सरकार में हर महत्वपूर्ण फैसले में परदेशी का अहम रोल होता था। पर मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करना और खुद प्रशासकीय मुखिया बनने में अंतर होता है, असल चुनौती अब शुरू होगी।
फडणवीस सरकार बनने के बाद ही परदेशी की नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई थी। सौम्य स्वभाव के परदेशी की छवि प्रभावी अधिकारी की है। परदेशी पर्यावरण, वित्त, शहरी विकास मंत्रालय, राजस्व, वन समेत कई अन्य विभागों में काम कर चुके हैं। 1993 में लातूर में आए भूकंप के बाद प्रभावितों के पुनर्वसन का काम बतौर डीएम उनके नेतृत्व में ही प्रभावी ढंग से हुआ था।

Spread the love