Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कैश की समस्या से परेशान पाकिस्तान निकालेगा कालाधन, टैक्स माफी लाने की योजना

कैश की समस्या से जुझ रही पाकिस्तान सरकार ने टैक्स का दायरा बढ़ाने तथा बेहिसाबी संपत्ति बाहर लाने के लिये मंगलवार को कर क्षमादान योजना पेश की। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज को लेकर समझौता करने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है।

वित्त मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार हाफिज शेख ने संवाददाता सम्मेलन में संपत्ति घोषणा योजना का एलान किया। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी थी।

अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार यह करदाताओं के लिये बेहिसाबी संपत्ति घोषित करने तथा कर देनदारी की माफी को लेकर निश्चित राशि का भुगतान कर पाक साफ होने का अवसर है। करदाताओं पर इसके लिये कोई आपराधिक अभियोजन नहीं चलाया जाएगा। यह योजना सीमित अवधि के लिये है।

Spread the love