Sunday, May 4metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मर्सिडीज की टक्कर में महिला की मौत

ठाणे: एक सड़क दुर्घटना में तेज गति से जा रही मर्सिडीज की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना में एक ऑटो रिक्शा चालक और उसमें सवार महिला यात्री जख्मी हो गई। पुलिस ने आरोपी कंस्ट्रक्शन व्यवसायी हंसमुख सुरजी शाह को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत मिल गई। हादसे में पानखंडा गांव निवासी 45 वर्षीय वंदना भगत की मौत हुई है। वहीं, ऑटो चालक प्रवीण भागीवले और उमेमा दाऊदी लोदकर जख्मी हो गई।

Spread the love