Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पिता के सामने लॉरी ने बेटे को कुचला

मुंबई : मुंबई में 13 साल के किशोर की शनिवार को सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त रणजीत कनौजिया के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रणजीत दोपहर करीब एक बजे अपने पिता मनीष के साथ स्कूटी पर बैठा था। पिता की स्कूटी एम. ए. रोड पर ओम शक्ति बिल्डिंग के पास से गुजर रही थी, कि तभी पीछे से आ रही एक लॉरी ने स्कूटी को जोर से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोर से लगी थी कि पिता और पुत्र दोनों सड़क पर गिर गए। लॉरी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसका टायर सड़क पर गिरे रणजीत के ऊपर से निकल गया। पिता मनीष का हाथ भी बुरी तरह कुचल गया। पिता और पुत्र दोनों को सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रणजीत को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने लॉरी ड्राइवर अजब पॉल को घेर लिया। पब्लिक ने उसे बहुत पीटा। कुछ मिनट बाद जब अंटॉप हिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पब्लिक ने उसे पुलिस को सौंप दिया। ड्राइवर को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भी ले जाया गया, ताकि यह पता किया जा सके, कि कहीं वह शराब पीकर तो लॉरी ड्राइव नहीं कर रहा था।

Spread the love