Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

झारखंड-महाराष्ट्र की युवतियां खरीदकर बनाया ‘यौन दासी’

राजस्थान के चुरु में युवतियों की कथित खरीदफरोख्त और यौन दासता का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला समाने आया है। किसी तरह से दरिंदों के चंगुल से छूटकर भागी पीड़िताओं ने खुद इसका खुलासा किया है। मूलरूप से झारखंड के साहेबगंज और मुंबई की निवासी दो युवतियों ने खुद को बेचे जाने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन युवतियों के मुताबिक कई अन्य लड़कियों को भी खरीदने के बाद बंधक बनाकर रखा गया है।
चुरु के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों युवतियों की शिकायत पर मानव तस्करी और यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। दोनों का बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष रिकॉर्ड किया गया है। पुलिस निरीक्षक और मानव तस्करी रोधी सेल के प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा ने कहा, ‘ दोनों युवतियों को यह भी पता चला है कि उन्हें खरीदने वाले व्यक्ति (गोपाल जाट) के भाई जयपाल ने कई लड़कियों को बंधक बनाकर रखा है। इसके बाद दोनों ने मामले का खुलासा करने का फैसला लिया और किसी तरह से उनके चंगुल से निकलने में कामयाब रहीं।’
मुंबई की २४ वर्षीया पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘मैं पिछले एक साल से अपनी सौतेली मां के साथ अजमेर जिले के किशनगढ़ में रह रही थी। २० दिन पहले हिसार जिले के आदमपुर मंडी कस्बे के निवासी निक्की ने मां को मेरी शादी कराने का झांसा दिया। वह हम दोनों को लेकर चुरु जिले के रायगढ़ में एक अनजान व्यक्ति दिलीप के यहां गया। आदमपुर मंडी निवासी दिलीप के पास मुझे छोड़कर मां और निक्की लौट गए। लेकिन इसके बाद दिलीप ने मुझे चुरु जिले के सरदारपुरा कस्बे के निवासी गोपाल जाट के हाथों ७० हजार रुपये में बेच दिया।’
मुंबई निवासी पीड़िता ने यह भी जोड़ा कि, ‘ जब मैं जाट के घर में पहुंची तो मुझे वहां एक अन्य युवती मिली जिसे झारखंड से पांच साल पहले तब लाया गया था जब वह नाबालिग थी। झारखंड निवासी युवती (२१ साल) ने बताया कि उससे जाट ने कई बार दुष्कर्म किया और बाद में भिवानी जिले के गुरेरा गांव निवासी संजय को ८५ हजार रुपये में बेच दिया। जब कथित खरीदार संजय के रेप करने का उसने प्रतिरोध किया तो वह उसे जाट के घर दोबारा पहुंचा आया।’

Spread the love