Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फंदे से लटक कर युवक ने दे दी जान

शाहजहांपुर/ रोजा। परिवार में किसी बात से नाराज होकर युवक ने मंगलवार रात घर के अंदर फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिवार के लोगों को मामले की जानकारी सुबह जागने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थाना रोजा क्षेत्र के गांव हथौड़ा निवासी २३ वर्षीय अंकित जाटव पुत्र राधेश्याम जाटव की एक वर्ष पहले हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र के गांव कुटरा निवासी रूबी के साथ हुई थी। अंकित का मंगलवार शाम को परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। इसके बाद वह गुमसुम हो गया। रात में उसने पत्नी रूबी से कहा कि तुम मां सावित्री के पास लेट जाओ और वह खुद कमरे में अकेले सोने चला गया। अंदर से उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। रात में किसी समय उसने गले मे दुपट्टे से फंदे कसा और कमरे में पंखे के कुंडे से लटक गया। सुबह होते ही पिता राधेश्याम और मां सावित्री टहलने चलीं गईं। पत्नी रूबी सुबह उठकर सास सावित्री के कमरे से निकलकर झाडू़ लगाने के बाद पति के कमरे के पास पहुंची और दरवाजे खोलने के लिए धक्का मारा तो अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद रूबी ने पति को पुकारा लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई, इतने में टहलकर राधेश्याम और सावित्री भी आ गईं। उन्हें बताया कि अंकित न तो जवाब दे रहे हैं और न ही दरवाजा खोल रहे हैं, तब फिर उन्हें भी चिंता हुई और रोशनदान से झांक कर देखा तो अंकित का शव फंदे पर झूल रहा था। जैसे-तैसे दरवाजे की कुंडी तोड़ने के बाद शव को अंदर कमरे से निकाला गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में जानकारी कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हालांकि परिवार के लोग फंदे पर झूलने की सही वजह नहीं बता रहे हैं। वहीं थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है, परिवार के लोग आत्महत्या की ठोस वजह नहीं बता पा रहे हैं।

Spread the love