Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

5 करोड़ हफ्ता नहीं मिला, तो तोड़ दिए हाथ

कल्याण : जमीन का व्यवहार करने के लिए एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रियल एस्टेट ब्रोकर को पहले बुलाया और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इतना मारा कि उसके शरीर के कई जगहों पर फैक्चर हो गया और फिर 5 करोड रुपये हफ्ते की मांग की। न देने पर बाद में और पिटाई की धमकी दी। यह घटना डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन की है। मानपाडा पुलिस ने सखाराम गायकर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर अवस्था में डोंबिवली के एम्स हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं। डोंबिवली पूर्व रीजेंसी में रहने वाले डॉक्टर मोती चंद गुप्ता 70 रियल एस्टेट ब्रोकर का काम करते हैं। रविवार शाम सखाराम गायकर ने गुप्ता को जमीन का व्यवहार करने के लिए रिद्म बार के बगल में एक बंद पड़े कमरे में बुलाया और वहां बुलाकर गुप्ता को कहने लगा कि तुम गांव वालों की जमीन बहुत बेचे हो और खूब पैसा कमाए हो, मुझे पांच करोड़ रुपये दो। धमकाने लगा और लकड़ी के डंडे से गुप्ता को मारने लगा जिससे गुप्ता को बहुत चोट आई शरीर के कई जगहों पर फैक्चर हो गए।

रीजेंसी के पार्टनर अनिल भठीजा को भी मारेंगे ऐसी धमकी देने लगा। गुप्ता जख्मी अवस्था में अपने लोगों को बुलाए और डोंबिवली पूर्व एम्स हॉस्पिटल में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं, जहां उनकी गंभीर स्थिति बनी हुई है। मानपाड़ा पुलिस ने सखाराम गायकर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक गायकर को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी गायकर पर कई मामले दर्ज हैं। वहीं गुप्ता के लड़के पंकज का कहना है कि इससे पहले भी कई बार हम लोगों को धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन हम लोग इसे सीरियस नहीं लेते थे। लेकिन इस घटना से हम लोग इतनी डर गए हैं कि अब हमें पुलिस का ही सहारा है। आगे पुलिस का एक्शन लेती है। हालांकि 27 गांव में दादागिरी इतना बढ़ चुकी है कि कोई ना कोई घटना होती रहती है। पुलिस भी परेशान रहती है। यह इतना बड़ा इलाका है कि जल्दी कोई पहुंच भी नहीं सकता है।

Spread the love