Wednesday, July 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई के वाहनचालकों को देश ही नहीं दुनिया के सबसे खराब ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है

मुंबई : मुंबई के वाहनचालकों को देश ही नहीं दुनिया के सबसे खराब ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। यह बात एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में सामने आई है। देश की आर्थिक राजधानी में लोग सड़कों पर जाम लगने की स्थिति में खाली सड़कों की तुलना 65% ज्यादा वक्त बिताने को मजबूर होते हैं। यह जानकारी टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2018 में सामने आई है। देश की राजधानी दिल्ली में 58% वक्त ज्यादा बिताना पड़ता है। दिल्ली और मुंबई के बीच कोलंबिया की राजधानी बगोटा दूसरे (63%) और पेरू की राजधानी लीमा (58%) तीसरे नंबर पर हैं। पहले चारों शहर विकासशील देशों के हैं। जीपीएस आधारित स्टडी में 8 लाख से ज्यादा आबादी वाले 400 शहरों का अध्ययन किया गया था।

टॉमटॉम के वाइस प्रेजिडेंट राल्फ-पीटर शेफर ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। यह दोनों, अच्छी बात भी है और बुरी भी। यह अच्छा है क्योंकि इससे मजबूत अंतरराष्ट्रीय इकॉनमी का संकेत मिलता है लेकिन इसका नुकसान यह है कि ट्रैफिक में बैठकर ड्राइवरों का समय खराब होता है, पर्यावरण पर भारी असर पड़ता ही है।

ट्रांसपोर्ट प्लानर बीना बालकृष्णन का कहना है कि देश में कार-सेंट्रिक पॉलिसी है और गाड़ियां खरीदने और इस्तेमाल करने पर कोई रोक नहीं है। टॉमटॉम इंडिया की जनरल मैनेजर बारबरा बेलपेर का मानना है कि मास ट्रांसपोर्ट को बढ़ाना देने वाले प्रॉजेक्ट्स के अलावा लोगों में प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल कम करने के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए।

Spread the love