मुंबई : हाल ही में मुंबई से दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाने के लिए इस ट्रेन में डबल इंजन लगाया। अब मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली शताब्दी और कर्णावती एक्सप्रेस में भी डबल इंजन लगाकर ट्रायल किया जाएगा। रेलवे चाहती है कि इन दोनों ट्रेनों की गति 110 किमी प्रति घंटा पहुंच जाए। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेल मुख्यालय को ट्रायल रन अनुमति पत्र भेज दिया है। बोर्ड से मिली मंजूरी में इन दोनों ट्रेन में पुश-पुल तकनीक से डबल जोड़ने का प्रस्ताव है। डबल इंजन ट्रायल होने के दौरान इन दोनों ट्रेन में एक्सेलरेशन और डीएक्ससेलेरेशन यानि पिकअप लेने और ब्रेक लगाने के दौरान लगने वाले समय में कमी आएगी। क्योंकि आगे पीछे दोनों तरफ इंजन बल देंगे इससे ट्रेनों के समय में लगभग आधे घंटे की बचत होगी।
मुंबई से सुबह 6.25 बजे रवाना होती है। अहमदाबाद में दोपहर 12.45 बजे पहुंचती है। यदि ट्रायल सफल रहा तो अहमदाबाद पहुंचने का समय 12.15 होगा।
कर्णावती और शताब्दी की भी बढ़ेगी रफ्तार
