Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठेका मजदूरों को जून के बाद मिलेगी न्यूनतम मजदूरी- आयुक्त

भिवंडी, भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग में ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को जून के बाद न्यूनतम वेतन दिया जाएगा। ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम वेतन देने का आश्वासन श्रमजीवी कामगार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा करने के बाद मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिया है। . ज्ञात हो कि मनपा जलापूर्ति विभाग में लगभग १५ वर्षों से ठेका पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम वेतन नियम के अनुसार वेतन सहित भविष्य निर्वाह निधि, साप्ताहिक छुट्टी मिलने, मजदूरों को गणवेश देने एवं ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को मनपा द्वारा परिचय पत्र आदि देने की मांग को लेकर श्रमजीवी कामगार संगठन ने मनपा आयुक्त को पत्र दिया था। श्रमजीवी कामगार संगठन ने कई वर्षों से जलापूर्ति विभाग में ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम वेतन नियम के अनुसार माह जून के बाद न्यूनतम वेतन देने की मांग करते हुए मनपा प्रशासन को चेतावनी दिया था कि यदि जलापूर्ति विभाग में पूर्व कई वर्षों से ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम वेतन नियम के अनुसार वेतन नहीं दिया जाएगा तो श्रमजीवी कामगार संगठन मनपा के विरुद्ध तीव्र आंदोलन करेगा। . श्रमजीवी कामगार संगठन की मांग को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों सहित मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक लेकर मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया । जिसमें माह जून के बाद ठेके पर काम करने वाले जलापूर्ति विभाग के मजदूरों को न्यूनतम वेतन देने का निर्णय लिया गया है। बैठक में श्रमजीवी संगठन के महासचिव ज्ञानेश्वर शिर्के,ठाणे जिलाध्यक्ष दिलीप गोतारने,श्रमजीवी संगठन के ठाणे जिला उपाध्यक्ष हीरामणि गुलवी एवं श्रमजीवी संगठन के भिवंडी तालुकाध्यक्ष एडवोकेट .रोहिदास पाटिल,डॉ.स्वाती खान,कमलाकर गोरले,रंगनाथ तरे एवं उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुर्लेकर सहित मनपा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। .

Spread the love