मुंबई : सार्वजनिक यातायात से सफर करनेवाले मुंबईकरों के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती। मंगलवार को बेस्ट कमिटी ने बसों के किराए में भारी कमी का प्रस्ताव पास कर दिया। इसे गुरुवार को बीएमसी सभागृह से मंजूरी मिल सकती है। एमएमआरटीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) की औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह से कम दरें लागू हो सकती हैं। बेस्ट बसों का न्यूनतम किराया 8 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया गया है। इसके बाद हर 5 किमी पर किराया क्रमश: बढ़ेगा। सामान्य बसों में अधिकतम किराया 20 रुपये होगा। एसी बसों का किराया भी न्यूनतम 6 रुपये और अधिकतम 25 रुपये होगा। बेस्ट बसों का दैनिक पास निकालने वाले भी 50 रुपये में सामान्य बसों से और 60 रुपये में एसी बसों से सफर कर पाएंगे।
किराया घटाने से लाखों नए यात्रियों के फिर से बेस्ट की बसों से जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले कुछ सालों में लगातार गिर रही यात्रियों की संख्या से चिंतित बेस्ट के लिए यह कदम संजीवनी माना जा रहा है। बेस्ट की ओर यात्री बढ़ने से शेयर ऑटो, टैक्सी, ऐप आधारित टैक्सी समेत प्राइवेट वाहनों का बोझ कम होगा, फलस्वरूप रास्तों पर ट्रैफिक भी कम होगा।