Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों को फिर से लगाने की मांग

ठाणे, मनपा के समाज विकास विभाग की ओर से शहर भर में लगाए गए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों में से १५४ मशीन बंद होने का मामला सामने आया है। इस मामले को उठाते हुए भाजपा नगरसेविका मृणाल पेंडसे ने तत्काल इन मशीनों को शुरू करने की मांग महापौर मीनाक्षी शिंदे व मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल से की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि समाज विकास विभाग ने सन २०१७ -२०१८ में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन्स वेडींग मशिन्स लगाने का काम मे फराडे ओजोन नामक कंपनी को दिया गया था। इस कंपनी को मनपा प्रशासन ने ३० जून २०१७ को वर्क ऑर्डर भी दिया था और इसके लिए रकम की अदाएगी भी मनपा की तरफ से संबधित कंपनी को किया जा चुका है। इस कंपनी द्वारा शहर के करीब १६३ सार्वजनिक शौचालय और मनपा के १२७ स्कूलों में वेंडिंग मशीन लगायी गयी थी ,लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर देखा जाए तो मे.फराडे ओजोन कंपनी द्वारा १६३ सार्वजनिक शौचालय में लगी १२९ मशीनें बंद हैं। .

Spread the love