Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हॉलीवुड फिल्म देख कर बनाया था दिल्ली बैंक डकैती का प्लान, 2 गिरफ्तार

दो जुलाई को दिल्ली के कृष्णा नगर में बैंक लूटने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने कृष्णा नगर के कोटक महिंद्रा बैंक में लूट की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान बदमाशों ने गोलियां भी चलाई थीं. पुलिस ने प्रभजोत और सुखदेव नाम के दो बदमाश को पकड़ा है. एक आरोपी अभी भी फरार है.
पुलिस के मुताबिक घटना कृष्णा नगर इलाके में बैंक एंक्लेव की है जहां कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा है. 3 जुलाई को दोपहर अचानक बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे. तीनों बदमाशों ने हेलमेट के अलावा कपड़े से अपने चेहरे ढंक रखे थे. एक आरोपी बाहर खड़ा रहा जबकि दो अंदर घुसने लगे. गड़बड़ लगने पर गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की और हवा में फायरिंग कर दी. अफरा तफरी का माहौल देख बदमाश बैंक से भाग खड़े हुए. प्रभजोत और सुखदेव ने पूछताछ में खुलासा किया है कि इस वारदात में एक शख्स और भी शामिल था. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रभजोत दिल्ली में कपड़े का बिजनेस करता था जिसमें उसे नुकसान हुआ था. इसके लिए उसे पैसे की जरूरत थी, जबकि सुखदेव स्टूडेंट है लेकिन पैसे जल्द कमाने की चाहत थी. इसलिए दोनों ने डकैती का प्लान रचा.
हॉलीवुड फिल्म देख कर बनाया था प्लान
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि हॉलीवुड की फिल्म बेबी ड्राइवर देखने के बाद बैंक लूट का प्लान बना था. कृष्णा नगर बैंक की बाकायदा रेकी की गई थी. मौका-ए-वारदात से दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था जिसमें 3 आरोपी बाइक से जाते दिखाई दिए. पुलिस ने काफी दूर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो तीनों बाइक सवार बदमाश अपना हेलमेट आगे चल कर उतार चुके थे. आरोपियों का चेहरा साफ दिख रहा था. पुलिस का काम इसके बाद काफी आसान हुआ. मुखबिरों के आधार पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पहली बार किसी जुर्म को अंजाम दिया है.
इससे पहले साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी 24×7 चलने वाली एक मेडिकल शॉप में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये बदमाश हेलमेट लगाकर मेडिकल स्टोर में दाखिल हुए और दुकान में रखा एक लाख 20 हजार से ज्यादा कैश लूटकर फरार हो गए.

Spread the love