Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बीमा कंपनीयोंको शिवसेना का अल्टीमेटम

मुंबई : केंद्र और राज्य की सरकार की सहयोगी दल शिवसेना ने बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा निकाला। बुधवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बीकेसी में निकाले गए बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चे में शिवसेना के बड़ी संख्या में नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान मोर्चे को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने फसल बीमा कंपनियों से किसानों को वक्त पर मुआवजा देने की बात करते हुए उन्हें 15 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि इस 15 दिन के भीतर अगर किसानों के खातों में मुआवजा जमा नहीं कराया गया, तो शिवसेना दोबारा बीमा कंपनी के खिलाफ अपने स्टाइल में तीव्र आंदोलन करेगी। इसके बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भारती एक्सा इंसुरेंस कंपनी को पत्र लिखकर 15 दिन के भीतर किसानों को फसल बीमा की मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि राज्य में सूखाग्रस्त इलाकों में किसानों को बीमा कंपनियों से मुआवजा न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए बुधवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बांद्रा स्थित बीकेसी में भारती एक्सा इंसुरेंस बीमा कंपनी के खिलाफ शिवसैनिकों ने मोर्चा निकाला था। मोर्चे में युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे, मंत्री एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, अनिल देसाई, रामदास कदम, विनायक राउत, अनिल परब, विश्वनाथ महाडेश्वर व अन्य सांसद, विधायक एवं शिवसैनिक शामिल थे। इस पर शिवसेना ने इंश्युरेंस कंपनी के कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। ठाकरे ने इस दौरान कहा कि किसानों की कर्ज माफी की अर्जी और फसल के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजे के लंबित दावों का भुगतान बीमा कंपनियों को 15 दिन के भीतर कर देना चाहिए। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस और राकांपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ने इस रैली को स्वांग बताकर इसकी आलोचना की थी। ये वही लोग हैं जो किसी काम के नहीं हैं, क्योंकि इन्होंने किसानों के मुद्दों को हल नहीं किया है।

Spread the love