Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ताज होटेल के पास इमारत में लगी आग, 1 की मौत, 1 घायल, कई और फंसे

मुंबई : मुंबई में एक बार फिर हाई प्रोफाइल इलाके की एक इमारत में आग लग गई है। कोलाबा स्थित मशहूर ताज महल होटेल के पास एक इमारत में रविवार दोपहर को आग लग गई है। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचावकार्य चलाया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक घटना में एक शख्स की जान चली गई है और एक घायल है। आशंका है कि अभी कई लोग इमारत में फंसे हैं। करीब 14 लोगों को इमारत में से निकाला जा चुका है।
कोलाबा में ताज महल होटेल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रविवार दोपहर 12:17 बजे आग लेवल-2 की लग गई। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि इमारत के अंदर अभी कई लोग फंसे हुए हैं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल है। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और राहत और बचावकार्य चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 14 लोगों को इमारत में से निकाला जा चुका है जबकि कई अन्य अभी फंसे हैं। दमकलकर्मी सीढ़ियों की मदद से ऊपर जाकर पानी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को नीचे लाया जा रहा है। बता दें कि 29 दिसंबर 2017 को लोअर परेल के कमला मिल परिसर में हुए अग्निकांड के बाद से शहर की इमारतों में सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे। उस घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी और कई स्तर पर गड़बड़ियों के आरोप भी लगे थे।

Spread the love