Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

खटक रहा था इकलौता बेटा, इसलिए बाप ने मर्डर कर डाला

मुंबई : ओशिवारा के हीरा-पन्ना मॉल के पास स्थित नर्मदा सोसायटी में रहने वाले 33 वर्षीय विक्की गंजी हत्या मामले में ओशिवारा पुलिस ने विक्की के पिता श्रीनिवास गंजी को गिरफ्तार किया है। पेशे से ऑटो चालक श्रीनिवास से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने वारदात के पीछे की जो कहानी सुनाई, उससे जांच अधिकारी भी दंग रह गए। ओशिवारा पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी श्रीनिवास की अय्याशी और महिलाओं के प्रति आकर्षण उसके इकलौते बेटे विक्की की आंखों में खटक रही थी। वह हर दो-चार दिन में अपने नर्मदा सोसायटी के फ्लैट क्रमांक-311 में किसी ने किसी महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए लाया करता था। इसकी खबर सोसायटी वालों को थी। इस वजह से विक्की को आए दिन सोसायटी के लोग पिता की कारस्तानी के लिए अनाप-शनाप सुनाया करते थे।
विक्की के पड़ोसी बताते हैं कि बाप अगर अय्याश था, तो बेटा भी नशेड़ी। वह भी पिता द्वारा लाई गई महिलाओं से संबंध बनाता था। विक्की को ड्रग्स और इंजेक्शन लेने की गंदी आदत थी। इस वजह से वह नशे में दिखाई देता था। सोसायटी के लोग बाप-बेटे की इस जोड़ी से परेशान रहते थे। यहां तक कि दोनों की इन्हीं गंदी आदतों की वजह से उनकी पत्नियों ने भी उन्हें छोड़ दी थी। दोनों अकेले रहते थे और गंदगी फैलाते थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बेटे की नाराजगी और विरोध करने की वजह से श्रीनिवास अय्याशी के लिए महिलाओं को कमरे में ला नहीं पा रहा था।
इसी बात को लेकर रविवार और सोमवार को बाप-बेटे में जमकर लड़ाई हुई थी। पड़ोसियों के अनुसार, सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे लोगों ने श्रीनिवास के कमरे में गोली चलने जैसी तेज आवाज सुनीं लेकिन कोई झांकने भी नहीं गया। इस बीच, मौका पाकर श्रीनिवास कमरे से निकल कर नीचे आया, जहां खुद को घटना से अनजान दिखाने के लिए वहां कार पार्किंग में टहलने लगा।
ओशिवारा पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना श्रीनिवास ने ही पुलिस को दी थी। पुलिस को श्रीनिवास पर शुरू से ही शक था क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही श्रीनिवास ने गंभीर रूप से जख्मी विक्की को कूपर अस्पताल ले गया। उसके शरीर में दो गोलियां लगी थीं। अस्पताल में श्रीनिवास से जब पुलिस ने घटना के बारे में कुछ बातें करने की कोशिश की, तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी।
जांच के दौरान पुलिस को विक्की के कमरे के आसपास और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ ऐसी फुटेज हाथ लगी, जिसके आधार पर पुलिस ने श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया। फुटेज में श्रीनिवास घटना के तुरंत बाद विक्की के कमरे से बदहवास रूप से निकलते हुए दिखता है। इस बारे में पुलिस ने जब श्रीनिवास से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया और बेटे की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। एडिशनल सीपी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी पिता श्रीनिवास गंजी को गिरफ्तार कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Spread the love