Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

 नोएडा में मुठभेड़, 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. नोएडा फेज-2 थाना इलाके में सोमवार को हुई इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन को गोली लगी है. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सिकंदराबाद निवासी सचिन के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई. बीते दिनों उसने नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सचिन महागुन बिल्डर के यहां हुई डकैती मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन पर लूट, डकैटी और गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 मामले पहले से ही दर्ज हैं.
इससे पहले बागपत में गुरुवार सुबह यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि बदमाश का एक साथी भागने मे कामयाब रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में बदमाश की मौत हो गई.

Spread the love