Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

”पुलिस के सम्मान में पुलिस की आवाज मैदान में”

”पुलिस की आवाज(NGO)ने पालघर ए.टी.एस.पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंग पाटिल का किया सम्मान”
पालघर/जिला के ए.टी.एस.पुलिस निरीक्षक मानसिंग पाटिल का पुलिस की आवाज़(NGO) के अध्यक्ष पाल पंढारी ने रविवार को अपने निवास स्थान पर बुला कर उनका सम्मान किये और उन्हें उनके कार्य प्रति शुभकामनाएं भी दी।
पुलिस की आवाज़ भले ही गैर सरकारी संघटन है लेकिन पुलिस के प्रति अटूट प्रेम और लगाव रखता है,पुलिस की आवाज (NGO)भारत देश के कोने कोने निस्वार्थ भाव से पुलिस की सेवा में खड़ा रहता है,
संस्था का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है कि पुलिस हमारी सुरक्षा करती है हमें भी उनको सम्मान देना चाहिए,पुलिस के सम्मान के लिए ही पुलिस की आवाज(NGO) काम करती नजर आयी है।पुलिस की आवाज संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाल पंढारी है जिनके साथ में हजारों की संख्या में लोग जुड़े है और पुलिस की आवाज़ संघटन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे है व अपने उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास भी जारी रखे है,
पालघर जिला के ए.टी.एस. इंचार्ज पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंग पाटिल का सम्मान संस्था अध्यक्ष पाल पंढारी ने अपने निवास स्थान बोईसर में किया जहाँ पुलिस की आवाज़ की टीम भी उपस्थित रही।
पाल पंढारी और उनकी टीम ने मानसिंग पाटील को शॉल और गुलदस्ता देकर स्वागत किया,पाल पंढारी के साथ पुलिस की आवाज़ की टीम के पंकज पिम्पले,शैलेश पवार,संतोष अवसरमल, सूर्यवंशी,सालुंखे और आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे
Spread the love