Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ब्वॉयफ्रेंड संग घूमने जाने की योजना बना रही Instagram मॉडल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रूस की राजधानी मास्को में पॉपुलर लाइफस्टाइल ब्लॉगर और मॉडल एकाटरिना काराग्लानोवा की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। एकाटरिना काराग्लानोवा का शव उनके अपार्टमेंट से एक सूटकेस में बरामद हुआ था। अपराध से जुड़े अधिकतम मामले देखने वाली जांच एजेंसी ने कहा कि 24 वर्षीय महिला से उसके माता-पिता संपर्क नहीं कर पा रहे थे। वह कई बार उसे फोन मिला चुके थे। इसके बाद मकान मालिक ने महिला को फ्लैट में मृत पाया था। काराग्लानोवा के शरीर पर चाकूओं से गोदने के निशान थे। एक मेडिकल यूनिवर्सिटी से हाल में ग्रेजुएट हुई काराग्लानोवा इंस्टाग्राम पर ट्रेवल, फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉग चलाती थी। उसके 80 हजार से ज्यादा फोलोवर्स थे। जांचकर्ताओं ने संदिग्ध की पहचान उजागर न करते हुए सिर्फ इतना बताया है कि उसका बर्थ ईयर 1986 है। लोकप्रिय रशियन टेबलॉयड न्यूजपेपर कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा की रिपोर्ट के मुताबिक काराग्लानोवा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कहीं छुट्टियों पर जाने की योजना बना रही थी। जब 33 वर्षीय आरोपी को काराग्लानोवा की इस योजना के बारे में पता चला तो उसकी हत्या कर दी।

Spread the love