Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बाइक का हॉर्न बजाया, तो कर डाला मर्डर

मुंबई : बाइक सवार द्वारा तेज आवाज में हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में 57 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मानवीय रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह घटना मुंबई के घाटकोपर के विद्याविहार की है। यह घटना गुरुवार सुबह की है। तिलक नगर पुलिस ने इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और वह घटना की जांच कर रही है।
तिलक नगर पुलिस के अनुसार, घाटकोपर के मोहन बंजारा इलाके में रहने वाले दीपक चावरिया (29) और उसका भाई मनोज चावरिया (32) काम के सिलसिले में बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे। बाइक स्टार्ट करने के कुछ ही दूरी पर संदीप पारचा (28) और उसके पिताजी पालसिंह पारचा (70) खड़े हुए थे।
बताया जा रहा है कि बाइक चालक दीपक ने हॉर्न बजा कर दोनों को वहां से साइड होने का इशारा किए, क्योंकि वह गली काफी संकरी थी। आरोप है कि दीपक का हॉर्न बजाना संदीप पारचा को नागवार गुजरा और वह दीपक के साथ झगड़ा करने लगा। शोरगुल और झगड़े की आवाज सुन कर मौके पर दीपक के पिता मनोहर चावरिया और उसकी बहन पूजा (36) भी आ गए। तीनों लोग संदीप से लड़ाई करने लगे। दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
पुलिस के अनुसार, उस दौरान तैश में आकर संदीप अपने घर से चाकू लाया और मनोहर चावरिया पर हमला कर दिया। इस हमले में मनोहर बुरी तरह से घायल हो गए। मनोहर को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दोनों पक्षों की ओर से हुई लड़ाई में बाल सिंह पारचा और कृष्ण पारचा के अलावा पूजा चावड़िया और मनोज व दीपक चावड़िया भी जख्मी हुए हैं। सभी को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची तिलक नगर पुलिस ने संदीप के खिला‌फ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love