Tuesday, September 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रूट पर चट्टान खिसकने से ट्रेनों पर असर, कई रद्द

मुंबई : रेलवे के पुणे-मुंबई रूट पर चट्टाने खिसकने के कारण ट्रैक को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पश्चिम महाराष्ट्र में बाढ़ आने से अब लंबी दूरी की ट्रेनों से यात्रा करने वालों को और इंतजार करना पड़ेगा। महाराष्ट्र में बाढ़ के कहर में करीब 30 लोग जान गंवा चुके हैं। मध्य रेलवे ने पहले बताया था कि सोमवार तक मुंबई-पुणे रेलवे रूट शुरू हो जाएगा। शनिवार को स्थिति का जायजा लेने के बाद एक अधिकारी ने बताया कि यह रूट शुरू होने में अभी और समय लगेगा। फिलहाल पुणे, कर्नाटक और पश्चिम महाराष्ट्र जाने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। कुछ ट्रेनों को लंबे रूट से डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। शनिवार को महाप्रबंधक ए.के. गुप्ता, डीआरएम एस.के. जैन और वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्जत-लोनावाला के घाट सेक्शन का दौरा किया। यहां राहत कार्य के लिए रेलवे के सैकड़ों कर्मचारी लगे हुए हैं।

इन्हीं हालात के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को 19 अगस्त तक रद्द किया गया है। इनमें रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी सोशल मीडिया पर अपडेट की जा रही है। यात्रियों को बल्क एसएमएस भेजकर भी ट्रेनों का अपडेट दिया जा रहा है। पश्चिम रेलवे की बांद्रा-भुज एक्सप्रेस 11 अगस्त तक रद्द रहेंगी।  इसके अलावा राजस्थान को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली कुछ ट्रेनें जिनमें यशवंतपुर-बीकानेर, बेंगलुरु-जोधपुर, मैसूर-अजमेर, पुणे-जयपुर, अजमेर-बेंगलुरु ट्रेनें कुछ दिनों तक प्रभावित रहेंगी। इनमें से अधिकांश ट्रेनें वाया वसई-कल्याण रूट से जाती हैं।

Spread the love