Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली गिरफ्तार

मुंबई : अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार रात  कोहली को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार दोपहर उन्हें मुंबई की स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उन्हें 13 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। अभिनेत्री  श्वेता और उनकी बेटी पलक रविवार को कांदिवली के समता नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और अभिनव कोहली के खिलाफ शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करने का केस दर्ज  करवाया। इस दौरान श्वेता पुलिस स्टेशन में रोती हुई नजर आईं। श्वेता ने यह भी आरोप लगाया कि कोहली अक्सर शराब के नशे में हंगामा करते हैं। इसके बाद कोहली से चार घंटे  तक पूछताछ हुई और फिर देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोप के मुताबिक, अभिनव ने श्वेता की बेटी पलक के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। श्वेता ने अभिनव पर बेटी पर अश्लील टिप्पणी करने और अक्टूबर 2017 में अपने  मोबाइल पर मॉडल्स की अश्लील तसवीरें दिखाकर उसकी शालीनता को नष्ट करने का आरोप लगाया है। अभिनव पर धारा, 354अ, 323, 504, 506, 509, 76अ आईटी एक्ट के  तहत मामला दर्ज किया किया गया है। बता दें कि पलक, श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं। राजा चौधरी शराब के नशे में श्वेता से मारपीट करता था। जिसके बाद श्वेता ने  राजा से तलाक ले लिया। इसके बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की। दोनों 3 साल तक एक-दूसरे डेट करने के बाद विवाह बंधन में बंधे थे। दोनों का ढाई साल  का एक बेटा भी है। गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरीयल ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। इसमें उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में  पहचान बनाई थी। इसके अलावा श्वेता कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वे रियैलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ की विनर रही थीं।

Spread the love