मुंबई: द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयी (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह पर भारत में किसी भी प्रकार के परफॉर्मेंस, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और ऐक्टिंग पर ‘हमेशा के लिए’ बैन लगा दिया है। साथ ही, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (एआईसीडब्ल्यू) ने भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से मीका को बैन किया है।
नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों में कूटनीतिक अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान में किसी समारोह पर मीका के परफॉर्मेंस करने के बाद इस कदम को उठाया गया। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने 30 सेकेंड के इस विडियो क्लिप को ट्वीट किया है, जिसमें भारत के 5 अगस्त के फैसले के बाद मीका को एक समारोह में परफॉर्म करते देखा जा सकता है।