मुंबई : रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले का मामला एक बार फिर सामने आया है। घटना बीएमसी के सायन अस्पताल की है। डॉक्टरों का आरोप है कि 12 अगस्त को 25 लोगों ने अस्पताल के जनरल मेडिसिन विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हाथापाई की थी। डॉक्टरों के अनुसार, इस बारे में अस्पताल प्रशासन को सूचित किया गया था, लेकिन कुछ विशेष कार्रवाई नहीं हुई।
इसके चलते डॉक्टरों में नाराजगी है। अस्पताल के सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार को अस्पताल के मनोचिकित्सक से काउंसलिंग ली। डॉक्टरों का कहना था कि वे इसलिए काउंसलिंग ले रहे हैं, ताकि वे जान सकें कि विषम परिस्थितियों में किस तरह काम किया जाए और इससे कैसे खुद को सुरक्षित रखा जाए।
बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को नायर अस्पताल में भी गुस्साई भीड़ ने डॉक्टरों पर हमला बोल दिया था। नायर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजन भड़क गए थे। उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है।