Thursday, April 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

डेढ़ करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार

नालासोपारा: पालघर एटीएस की टीम ने बुधवार तड़के नालासोपारा (पूर्व) प्रगति नगर इलाके से डेढ़ करोड़ रुपये की कोकीन के साथ एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य युवक फरार है। एटीएस के अनुसार, नालासोपारा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी महेश पागधरे को सूचना मिली थी कि प्रगति नगर में एक नाईजीरियन कोकीन बेचने आया है। सूचना के बाद पुलिस ने एक फ्लैट पर छापामार कर डेयेटा जेरोम (30) को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,496 ग्राम कोकीन जब्त किया।

Spread the love