Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राज ठाकरे ने ईडी को बताया ‘कोहिनूर’ का सच

मुंबई : मनी लॉड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तकरीबन साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। राज ठाकरे गुरुवार  सुबह 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे और शाम तकरीबन सवा आठ बजे वापस दादर स्थित अपने घर कृष्णकुंज के लिए रवाना हुए। ईडी  दफ्तर से बाहर निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की। ईडी अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है। इसके  पहले गुरुवार सुबह मनसे नेता अपनी पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू मिताली के साथ सुबह करीब 11.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। राज के अकेले कार्यालय में प्रवेश करने के  बाद उनके परिवार के सदस्य पास के एक होटल में रुके। ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर सीटीएनएल को आईएल एंड एफएस द्वारा दिए गए कर्ज से संबंधित कथित अनियमितताओं  से संबंधित एक मामले में तलब किया। ठाकरे से होने वाली पूछताछ को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर और दादर के कुछ इलाकों में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने पर प्रतिबंध) लगा दी।

ईडी कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में ईएल एंड एफएस द्वारा किए गए 450  करोड़ रुपए से अधिक के इक्विटी निवेश और कर्ज में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है। कंपनी मुंबई के दादर क्षेत्र में कोहिनूर स्क्वायर टॉवर बना रही है। महाराष्ट्र के पूर्व  मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। इस बीच पुलिस ने मनसे नेता संदीप देशपांडे को गुरुवार की सुबह हिरासत में ले लिया। मनसे कार्यकर्ता संतोष धुरी और राजन मोरे को क्रमश: मुंबई और ठाणे से हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ईडी कार्यालय के बाहर भीड़  जमा होने की आशंका को देखते हुए, एजेंसी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उन्होंने कहा कि मध्य मुंबई के दादर क्षेत्र और अन्य स्थानों पर कानून व्यवस्था  बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया, जो मनसे का गढ़ माना जाता है।

Spread the love