Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

गूगल पर फर्जी नामों से नंबर कर रहे पोस्ट, अब बिना OTP या PIN के ही खाली हो रहे अकाउंट

मुंबई : मोबाइल पर ओटीपी और और पिन बताने के बाद अकाउंट से रुपये निकल जाने के कई मामले सामने आते हैं। हालांकि, साइबर ठगों ने अब ठगी का नया तरीका निकाला है। वे गूगल पर अपने फेक नामों से नंबर पोस्ट कर रहे हैं और उन नंबरों पर फोन करने वाले उनकी ठगी का शिकार हो रहे है। मुंबई की एक युवती ने ऑनलाइन नंबर सर्च करके शराब मंगाई और उसके 87,420 रुपये अकाउंट से निकल गए। वहीं दूसरे मामले में एक महिला ने अपने बैंक का अकाउंट नंबर ऑनलाइन सर्च किया और फिर उनके अकाउंट से 90 हजार रुपये लुट गए। हैरानी वाली बात यह है कि पीड़ितों ने न तो अपना ओटीपी बताया और न ही पिन।
पोवई की 25 साल के युवती ने शराब की होम डिलीवरी सर्विस के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। इंटरनैशनल बैंक में काम करने वाली इस युवती को स्टार वाइन शॉप का नंबर मिला। उसने फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उसे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आईडी देते हुए मोबाइल वॉलेट से तीन बियर के बदले 420 रुपये ट्रांसफर करने को कहा। युवती ने पेमेंट किया और उसके मोबाइल पर 420 रुपये ट्रांसफर होने का मेसेज भी आ गया। थोड़ी देर बाद युवती के मोबाइल पर दूसरे मेसेज आया और पता चला कि उसके अकाउंट से 29,000 रुपये भी काट लिए गए हैं।

Spread the love