Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

असम में चाय बागान कर्मियों की ने एक डॉक्टर को पीट-पीट कर मार डाला

असम के जोरहाट जिले में चाय बागान कर्मियों की कथित मारपीट से एक वृद्ध चिकित्सक की मौत हो गई। बागानकर्मी अपने एक साथी की इलाज के दौरान हुई मौत से नाराज थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना शनिवार को टिओक चाय बागान में हुई। जोरहाट जिले की उपायुक्त रोशनी अपरंजी कोराटी ने कहा, ” सोमरा माझी की मौत के बाद उसके साथियों ने 73 वर्षीय डॉक्टर देबेन दत्ता की कथित तौर पर पिटाई की। माझी का बागान के ही अस्पताल में इलाज चल रहा था।
कोराटी ने बताया कि चाय बागान कर्मियों ने अस्पताल को घेर लिया था और पुलिस ने डॉ.दत्ता को बचाया। बाद में उन्हें जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और अतिरिक्त उपायुक्त सुभान गोवाला को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
उपायुक्त के अनुसार घटना में कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अब स्थिति नियंत्रण में है। इस बीच, ‘असम वैली कंसलटेटिव कमेटी ऑफ प्लांटेशन एसोसिएशन (सीसीपीए) ने घटना की निंदा की और प्रशासन से मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Spread the love