मुंबई : आगामी सात सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय मुंबई दौरे पर आ रहे हंै, जहां प्रधानमंत्री कई परियोजनायों का भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचेंगे, जहां वे मॉक मेट्रो कोच के अलावा दहिसर और अंधेरी के बीच शुरू होने वाले मेट्रो-7 के कांदिवली स्थित बानडोंगरी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन और बीकेसी एवं चूनाभट्टी को जोड़ने के लिए बनाया गया एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा गायमुख ठाणे और शिवाजी चौक मीरा रोड के बीच नौ किलोमीटर की मेट्रो लाइन-10 और वडाला से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच बनने वाली मेट्रो लाइन-11 और कल्याण और तलोजा वाया डोंबिवली 20.75 किलोमीटर बनने वाली मेट्रो लाइन-12 का प्रधानमंत्री डिजिटल के माध्यम से भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे, जिसमें शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस सहित कई केंद्रीय और राज्य के मंत्री उपस्थित रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार परियोजनाओं का भूमिपूजन और उद्घाटन कार्यक्रम बीकेसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इसके पहले उद्घाटन और भूमिपूजन का कार्यक्रम बांद्रा स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित किया गया था, लेकिन पिछले दो दिन से मुंबई में हो रही लगातार भारी बरसात को देखते हुए कार्यक्रम स्थल बदल दिया गया है। आगामी सात सितंबर को एक दिवसीय मुंबई दौरे पर आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। राज्य में अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई दौरा अहम माना जा रहा है। साथ ही विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना की युति होगी, इसको लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता संवाद कार्यक्रम में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे उपस्थित रहेंगे। बीते कई महीनों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे एक साथ सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेता महायुति द्वारा बांद्रा में रखे गए कार्यक्रम में मिले थे। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना को मिली भारी जीत को लेकर दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव में भी इस युति को दोहराना चाहती हैं और राज्य में चुनाव जीतकर केंद्र की तरह राज्य में दोबारा युति की सरकार स्थापित करना चाहती हैं। इसी के तहत चुनाव की तैयारी में भाजपा और शिवसेना जोर-शोर से जुट गई हैं। कार्यक्रम में राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी, केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे, उच्चशिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, शिक्षा मंत्री आशीष शेलार, गृहनिर्माण राज्य मंत्री रविंद्र वायकर सहित कई सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।