झारखंड: झारखंड में गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को पत्थर से कुचल कर मार डाला. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार चल रही थी. बाद में बात ज्यादा बढ़ गई और पति ने पत्नी को मार डाला. आरोपी पति ने पत्नी पर भारी पत्थर से हमला किया और उसे अधमरा छोड़ कर घर के सभी सदस्यों के साथ फरार हो गया. बाद में गांव वालों ने पीड़ित महिला को गंभीर अवस्था में गढ़वा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की हालत देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
दरअसल, बहेरवा गांव निवासी धर्मजीत प्रजापति की उसकी पत्नी अमृता देवी के साथ पहले से ही अनबन चल रही थी. गांव वालों के मुताबिक, धर्मजीत ने पहले भी अपनी पत्नी पर हमला किया था जिसमें उसका हाथ टूट गया था. हालिया घटना में शनिवार दोपहर धर्मजीत ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर कर दिया. बाहर दोनों के बीच बात बढ़ने पर धर्मजीत ने अपनी पत्नी पर भारी पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर महिला के माथे पर लगा, जिससे वो वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी. धर्मजीत हमला करने के बाद अपने पूरे परिवार के साथ एक टेंपू से फरार हो गया. धर्मजीत के साथ उसके पिता सुखदेव प्रजापति, मां अनंती देवी और भाई अजीत प्रजापति फरार हो गए. गांव के लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना कांडी पुलिस को दी. मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे एएसआई प्रभु प्रसाद ने एंबुलेंस से घायल को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा भेजा. गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची जाने के क्रम में महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. धर्मजीत पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.