Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फांसी से लटकी मिली लाश .

जौनपुर, परमानंदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता की लाश फांसी से लटकी पाई गई। घबराहट में परिजनों ने सर्पदंश से मौत होने की बात कहते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी लेकिन मायके वालों द्वारा संदिग्ध स्थिति में लाश फांसी से लटकी पाई जाने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परमानंदपुर निवासी शुचिद्र वर्मा रोजी-रोटी कमाने के लिए राजस्थान रहता है। उसकी पत्नी श्वेता वर्मा उर्फ दीपू (25) अपने ढाई साल के बेटे विराट के साथ परिजनों संग घर पर रहती थी। परिजनों के मुताबिक रात भोजन करने के बाद श्वेता कमरे में सोने चली गई। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक न कमरा खुला न श्वेता बाहर निकली। बाहर से आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसके ससुर के धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। भीतर का दृश्य देख परिजनों की घिघ्घी बंध गई। कमरे में श्वेता की फंदे के सहारे लाश लटकी हुई थी। परिजनों ने आनन-फानन फंदा खोलकर शव को उतारा और पास-पड़ोस के लोगों को बताया कि सर्पदंश से श्वेता की मौत हो गई है। परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच खबर पाकर श्वेता के मायके वाले आ गए। उन्होंने लाश को रोककर पुलिस को सूचना दी। .

Spread the love