Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दो युवकों पर ब्लेड से हमला.

मुंबई, मालाड पश्चिम के मालवनी में र्स्काट्स कालोनी में गेट नंबर ६ के पास एक संदिग्ध युवक को घूमते देख उससे सवाल पूछना दो युवकों को भारी पड़ गया। इस युवक ने दोनो युवकों पर ब्लेड से हमला कर उनको घायल कर दिया। मालवनी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उपेन्द्र नरेन्द्र सिंह (२८) और उसका मित्र साजन शेख मालाड पश्चिम के मालवनी में स्कार्ट्स कालोनी के पास से गुजर रहे थे तभी उन्हे एक संदिग्ध युवक वहां टहलते हुये दिखायी दिया। उपेन्द्र नरेन्द्र सिंह ने युवक से पूछताछ किया तो आरोपी युवक ने दोनो युवकोें पर ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मालवनी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।.

Spread the love