वाराणसी, वाराणसी में गंगा चेतावनी बिंदु से महज एक मीटर ही दूर हैं। काशी में गंगा एक बार फिर से उग्र होने लगीं हैं। सबसे अधिक बढ़ाव का रिकार्ड तोड़ते ही गंगा शनिवार की रात को 70 मीटर के पार पहुंच गईं। इससे पहले शाम को प्रति घंटे तीन सेमी की रफ्तार से बढ़कर गंगा का जल स्तर 69.90 मीटर तक तक पहुंच गया था। सुबह दस बजे तक 70.20 मीटर तक गंगा का जलस्तर वाराणसी में पहुंच चुका था। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि अगर यही रफ्तार रही तो कल दोपहर के बाद गंगा चेतावनी बिंदु से आगे चली जाएंगी। पानी के बढ़ाव को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर चेतावनी जारी कर स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को सतर्क कर दिया है। घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही नौकायन भी बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से घाट किनारे दुकानों को भी हटा दिया गया है।.