Sunday, December 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मगरमच्छ की तस्करी का रैकेट पकड़ा गया

ठाणे : मगरमच्छ की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ ठाणे वन विभाग ने किया है। अधिकारियों ने यात्री बस के चालक, कंडक्टर और क्लीनर को गिरफ्तार कर उनके पास से दो जीवित मगरमच्छ जब्त किए हैं। बस में कुरियर के जरिए मगर की तस्करी की जा रही थी। मगरमच्छ को किसने भेजा था, पार्सल मुंबई में कौन लेने वाला था और कितने में उनकी बिक्री की जानी थी, इसकी जांच की जा रही है। दोनों मगरमच्छ की उम्र करीब चार माह हैं।

Spread the love