Saturday, December 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मनपा का आठ मंजिला अस्पताल

मुंबई : प्रभादेवी स्थित गोखले रोड पर अस्पताल के लिए आरक्षित भूखंड पर मनपा आठ मंजिला अस्पताल बनाएगी। अस्पताल बनने के बाद सिद्धिविनायक ट्रस्ट यह अस्पताल चलाएगी, इस  तरह का अनुबंध मंगलवार को मनपा मुख्यालय में सिद्धिविनायक ट्रस्ट के अध्यक्ष आदिस बांदेकर और मनपा के बीच हुआ। बता दें कि प्रभादेवी स्थित जाखादेवी मंदिर के पास  गोखले रोड पर 3262 वर्ग फुट के अस्पताल के लिए आरक्षित भूखंड पर आठ मंजिला इमारत खड़ी की जाएगी। आठ मंजिला इमारत में नीचे के दो मंजिलों पर मनपा हेल्थ पोस्ट  और मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा बचे हुए 6 मंजिले पर सिद्धिविनायक ट्रस्ट मरीजों को सस्ती दर पर डायलिसिस से लेकर अन्य प्रकार की सुविधा  मुहैया कराएगी। मनपा में मंगलवार को सिद्धिविनायक ट्रस्ट के अध्यक्ष आदिस बांदेकर और मनपा के बीच अनुबंध हुआ। मनपा के बड़े अस्पतालों में जिस दर से मरीजों को इलाज मिलता है, उसी दर पर इस अस्पताल में भी सुविधा मिलेगी। बीस साल का प्रयास हुआ सफल प्रभादेवी परिसर में अत्याधुनिक अस्पताल बने, इसको लेकर 1997 से प्रयत्न किया  जा रहा था। अब जाकर मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी ने अस्पताल बनाने का निर्णय लिया और सिद्धिविनायक ट्रस्ट को अस्पताल चलाने का निर्णय लिया। इस तरह की जानकरी  मनपा सदन की नेता विशाखा राउत ने दी। सिद्धिविनायक मंदिर की ओर से मरीजों को सेवा सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की ओर से साल भर में राज्य भर के 8000 मरीजों को सुविधा  उपलब्ध कराई गई है जिसको लेकर संस्था ने 14 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। इस तरह की जानकारी सिद्धिविनायक ट्रस्ट के अध्यक्ष आदिस बांदेकर ने दी।

Spread the love