ठाणे: ठाणे शहर में देर रात ऑटो में सवार यात्री को ऑटोचालक और उसके तीन साथियों ने मिलकर बेदम पिटाई की और फिर उसे लूट लिया। घटना का शिकार हुए पैगमायुंग वुंगचान ने कासरवडवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, घोडबंदर रोड पर वाघबील स्थित एक होटल में बतौर कैप्टन कार्यरत वुंगचान काम खत्म करके देर रात डेढ़ बजे ऑटो से घर जा रहा था। ऑटो में पहले से तीन लोग बैठे थे। वेदांत अस्पताल के पास लघुशंका के लिए ऑटो रोका, तो उसमें बैठे लोगों ने वुंगचान की पिटाई की और लूटकर फरार हो गए।