मुंबई : नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के मध्यवर्ती कक्ष प्रकोष्ठ ने सानपाडा में अवैध रूप से चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में गुरुवार को 5 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम मंसूर अली कासिम शेख, मोहम्मद साजिद मोहम्मद जुनेद शेख, मोहम्मद जहीर साईमोहम्मद शेख, मिहम्मद फरहान मोहम्मद तसदीक शेख (चारों आरोपी ट्राम्बे, मुंबई के निवासी) तथा मुर्तुजा अख्तर मोटरवाला (निवासी मीरा रोड, ठाणे) बताए जा रहे हैं। छापे के दौरान पुलिस ने पाया कि वहां मंसूर अली कासिम शेख अपने साथियों के साथ ‘कांसीअर्ज हेल्प केयर सॉल्यूशन सर्विसेज’ नाम से रात के समय कॉल सेंटर चला रहा था। इस स्थान पर मंसूर अली कासिम शेख ‘टेक प्रॉसेस’ तकनीक से इंटरनेट द्वारा अंतरराष्ट्रीय कॉल करके अमेरिकी नागरिकों को फंसाया जाता था। आरोपी लोग अमेरिकी नागरिकों को फोन पर यह कहकर डराते थे कि ‘तुम्हारे कंप्यूटर/लैपटॉप में बेहद गंभीर किस्म के वायरस लग गए हैं। यदि तुमने जल्द ही इसे ठीक न किया, तो सब फाइल करप्ट हो जाएंगी।’