Thursday, September 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

टेंपो ने रौंदा, महिला की मौत, 3 घायल

भिवंडी: पद्मानगर स्थित गणेश टॉकीज के पास तेजगति से जा रहे एक टेंपो ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। सुरेखा अडागटला (58) सब्जी खरीदने निकली थीं। इसी बीच वहां से गुजर रहे टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और सुरेखा से टकरा गया। अडागटला को रौंद दिया।

Spread the love